image

राज्य में घटित सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कई कारगर कदम उठाए गये है। सड़क दुर्घटनाओं में प्रथम एक घंटे अर्थात गोल्डन ऑवर में यदि घायलों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर दी जाए तो गंभीर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का अमूल्य जीवन बचाया जाना संभव हो सकता है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा कार्ययोजना के अंतर्गत समर्पित सड़क सुरक्षा कोष से जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की गई है। जिसका लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 18.12.2020 को किया गया।

उक्त प्रशिक्षण केन्द्र में वर्ष पर्यन्त सड़क सुरक्षा से संबंधित समस्त हितधारक विभागों के कार्मिकों, सिविल सोसायटीज के प्रतिनिधियों, विद्यालय/महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं आमजन को एक दिवसीय निःशुल्क बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण हेतु जे.पी.एन. एपेक्स ट्रोमा सेंटर, एम्स, नई दिल्ली के माध्यम से बी.एल.एस. प्रशिक्षण मेनुअल भी तैयार कराया गया है।

जयपुर की तर्ज पर बीकानेर एवं जोधपुर मेडिकल कॉलेज मे बी.एल.एस. प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की गई है। साथ ही निकट निकट भविष्य में कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, पाली, चुरू, झालावाड़ एवं आर.यू.एच.एस. मेडिकल कॉलेज में बेसिक लाईफ सपोर्ट प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना की जा रही है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक सहायता देने हेतु सीन सेफ्टी, रक्त स्त्राव को रोकने, मस्तिष्क की चोट, अंग के कट जाने, फ्रेक्चर आदि के प्राथमिक उपचार व सीपीआर के अतिरिक्त अन्य आपातकालीन स्थितियों में किस प्रकार प्राथमिक सहायता दी जाये के संबंध में दक्ष चिकित्सकों एवं नर्सिंग अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाती है।